अमृतसर| बल कलां इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रयास उस समय रंग लाए, जब केंद्र सरकार ने सोशल सिक्योरिटी कोड, 2020 में बदलावों के लिए उनके भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। एसोसिएशन को इस संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा पत्र भी भेज दिया गया है। पत्र के माध्यम से सरकार ने जनवरी 2023 में एसोसिएशन द्वारा दिए गए खास सुझावों को मंजूरी देने की जानकारी दी है। एसोसिएशन के लीगल एडवाइजर एवं लेबर लाज कंसल्टेंट रजत जोशी के सुझावों को भी केंद्र ने प्रस्ताव में शामिल किया है। उक्त प्रस्तावों में मंजूर किए गए बदलावों का कर्मचारियों व लेबर की भलाई पर बड़ा असर पड़ेगा। इसके तहत विधवाओं के लिए पेंशन के फायदे हासिल होंगे। नए बने कानून में विधुर शब्द साफ तौर पर शामिल कर लिया गया है। जिससे यह पक्का होता है कि विधवाएं भी अब पेंशन के फायदे पाने के योग्य हैं। एसोसिएशन प्रधान संदीप खोसला ने इन प्रयासों के लिए लीगल सचिव रजत जोशी का आभार जताया है।



