पाईटेक्स में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने किया देश-विदेश की संस्कृति का अनुभव

अमृतसर| 19वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटेक्स) में शुक्रवार को सीमावर्ती गांवों के सीनियर सेकंडरी स्कूलों से आए छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टालों का दौरा किया और देश-विदेश की संस्कृतियों, उत्पादों व परंपराओं का करीब से अवलोकन किया। सीमावर्ती भकना खुर्द गांव के सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्राओं रमनदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, किरन, त्रीशा, अमनप्रीत कौर, मुस्कान, गुरप्रीत कौर, पवनप्रीत कौर और राजविंदर कौर ने कहा कि पाईटेक्स का यह दौरा उनके लिए बेहद खास रहा।