अमृतसर में पाकिस्तानी हथियार तस्कर मॉड्यूल का सदस्य गिरफ्तार:पांच अत्याधुनिक पिस्तौल और कारतूस बरामद, यहां के अपराधियों को बेचनी थी
- Admin Admin
- Dec 07, 2025
काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने पाकिस्तान समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पांच अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की गई हैं। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के खालड़ा निवासी संदीप सिंह के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में मैगजीन के साथ चार .30 बोर पिस्तौल और मैगजीन के साथ एक 9 एमएम पिस्तौल शामिल है। पुलिस ने संदीप सिंह की रॉयल एनफील्ड (बुलेट) बाइक भी जब्त की है, जिसका उपयोग हथियारों की आपूर्ति के लिए किया जा रहा था। साथी के साथ पाकिस्तान के हैंडलर से मंगाता हथियार डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि संदीप सिंह अपने फरार साथी सैफल्ली सिंह के साथ पाकिस्तान में बैठे हैंडलर से हथियारों की खेप प्राप्त करता था, जिसे बाद में पंजाब के अपराधियों और गैंगस्टरों को बेचा जाना था। पाकिस्तान स्थित हैंडलर ड्रोन का उपयोग कर सीमा पार नशीले पदार्थों की तस्करी भी करता है। सीमा क्षेत्र हथियार की बड़ी खेप आने की मिली थी जानकारी ऑपरेशन के संबंध में डीजीपी ने बताया कि सीआई अमृतसर को खालड़ा गांव के पास भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र से अवैध हथियारों की बड़ी खेप आने की खुफिया जानकारी मिली थी। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ठठा गांव के पास संदीप सिंह को तब गिरफ्तार किया, जब वह हथियारों की आपूर्ति करने जा रहा था। उसके कब्जे से सभी अवैध पिस्तौल बरामद कर ली गईं। इस मामले में राज्य विशेष ऑपरेशन सेल, अमृतसर में एफआईआर नंबर 72, दिनांक 06-12-2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25, 25(1)(A) और बीएनएस की धारा 61(2) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और फरार आरोपी सैफल्ली सिंह की तलाश जारी है।



