नवजोत कौर की गडकरी से मुलाकात पर सियासत गरमाई:भाजपा नेता का पत्र, मोदी का अपमान करने वालों को विकास का श्रेय न मिले
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
नवजोत कौर सिद्धू के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद पंजाब की सियासत गरमा गई। सिद्धू ने मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री की तारीफ की थी। साथ ही कहा था कि उन्होंने अमृतसर की सड़कों से जुड़ी समस्याओं को तुरंत निपटा दिया। वहीं, अब इस मामले में भाजपा नेता व अमृतसर ईस्ट हलके के प्रभारी जगमोहन राजू ने गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि अमृतसर ईस्ट में होने वाले कामों का श्रेय मोदी जी और भाजपा को दिया जाए। यह बिल्कुल मंजूर नहीं है कि जो लोग रोज़ मोदी जी का अपमान करते हैं, उन्हें भाजपा सरकार के विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने दिया जाए। राजू द्वारा लिखे पत्र को तीन प्वाइंटों में जाना जाए - अमृतसर ईस्ट को अपना विधानसभा क्षेत्र बताया मैं यह पत्र बहुत नाराज़गी और विरोध के साथ लिख रहा हूं। कांग्रेस की निलंबित नेता डॉ. नवजोत कौर सिद्धू हाल ही में आपसे वल्लाह एनएचएआई प्रोजेक्ट को लेकर मिली हैं। उन्होंने गलत तरीके से अमृतसर ईस्ट को अपना विधानसभा क्षेत्र बताया है। अब वह यह कह रही हैं कि आपने उन्हें तुरंत समस्या हल करने का भरोसा दिया है। भाजपा छोड़ने के बाद से पीएम का अपमान सच्चाई यह है कि अमृतसर ईस्ट उनका क्षेत्र नहीं है। 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ा था और वे हार गए थे। नवजोत सिंह सिद्धू पहले भाजपा में थे, लेकिन पार्टी छोड़ने के बाद वे लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आलोचना और अपमान करते रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा मैं इस समय अमृतसर ईस्ट का भाजपा प्रभारी हूं और 2022 में इसी सीट से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ चुका हूं। वल्लाह बाइपास के मुद्दे पर मैं आपको पहले भी दो बार लिख चुका हूं। यह गलत है कि जो लोग रोज़ मोदी जी के खिलाफ बोलते हैं, वे भाजपा सरकार के विकास कार्यों का झूठा श्रेय लें। इससे पार्टी के सच्चे कार्यकर्ताओं का हौसला टूटता है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को कोई श्रेय न दिया जाए और अमृतसर ईस्ट के सभी विकास कार्यों का श्रेय साफ तौर पर मोदी जी और भाजपा को ही दिया जाए। नवजोत कौर सिद्धू ने अपनी पोस्ट में यह कहा था भारत के केंद्रीय परिवहन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी वास्तव में एक अद्भुत व्यक्तित्व हैं। वह सबसे प्रेरणादायक, कुशल और नवाचारी नेताओं में से एक हैं, जो जटिल और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का भी तुरंत समाधान निकालने की क्षमता रखते हैं।अमृतसर के लोग उनके इस योगदान के लिए वास्तव में आभारी रहेंगे।



