अमृतसर के बटाला रोड पर सुनार की दुकान में फायरिंग:CCTV में कैद वारदात, एक आरोपी पकड़ा दूसरा फरार, पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
अमृतसर के बटाला रोड इलाके में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। देर रात एक सुनार की दुकान में फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें पूरी वारदात साफ तौर पर कैद दिखाई दे रही है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, यह वारदात बीती रात करीब 8:15 बजे की बताई जा रही है, जब दुकानदार रोज की तरह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो अज्ञात युवक बाइक पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे। इनमें से एक ने सफेद कपड़े पहने हुए थे, जबकि दूसरे ने नीले कपड़े। दोनों ने अपने चेहरे काले रुमाल से ढक रखे थे। चांदी की चेन बेचने के बहाने दुकान में घुसे आरोपी दुकान में घुसते ही आरोपियों ने कहा कि वे चांदी की चेन बेचने आए हैं और एक युवक ने गले से चेन निकालने का नाटक भी किया। जब दुकानदार ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वह सिर्फ अपना बना हुआ हुआ सामान ही खरीदता है, तो अचानक एक आरोपी ने पिस्तौल निकाल ली और दुकानदार पर लगातार दो फायर कर दिए। पहली गोली दुकान के साइड में लगी, जबकि दूसरी गोली दुकानदार की ओर चलाई गई। वारदात के समय दुकान में मौजूद था नाबालिग भतीजा दुकानदार ने किसी तरह साइड में हटकर अपनी जान बचाई, गोली उसके हाथ के पास से निकल गई। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दुकान के बाहर इकट्ठा होने लगे, जिसके बाद दूसरा युवक मौके से फरार हो गया।इस दौरान दुकानदार ने साहस और बहादुरी दिखाते हुए एक लुटेरे को काबू में कर लिया। गनीमत रही कि फायरिंग की इस घटना में किसी को भी गोली नहीं लगी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के समय दुकान में दुकानदार के साथ उसका नाबालिग भतीजा भी मौजूद था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। दुकानदार विक्की शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अगर समय रहते आरोपी को नहीं पकड़ा जाता, तो किसी की जान भी जा सकती थी। विक्की शर्मा ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्याय की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी, एक आरोपी फरार वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब 8:15 बजे केके जूलर्स, बांके बिहारी गली में हुई। दो आरोपियों में से एक को मौके पर पकड़ लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में डर का माहौल है और उन्होंने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।



