अमृतसर में गिप्पी ग्रेवाल का परिवार दरबार साहिब पहुंचा:पत्नी और तीनों बेटों ने माथा टेका, जोड़ा घर सेवा और परिक्रमा की शांतिपूर्वक

अमृतसर में पंजाबी फिल्म अभिनेता और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल का परिवार आज श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकने पहुंचा। इस दौरान उनकी पत्नी और तीनों बेटे गुरु घर में श्रद्धा भाव से नतमस्तक हुए और अरदास की। यह दौरा पूरी तरह धार्मिक और निजी रहा। गिप्पी ग्रेवाल के परिवार ने सुबह के समय दरबार साहिब पहुंचकर शांत वातावरण में मत्था टेका। इसके बाद परिवार ने जोड़ा घर में सेवा की और मर्यादा के अनुसार परिक्रमा भी की। जोड़ा घर में सेवा और मर्यादा के साथ परिक्रमा की सेवा के दौरान परिवार के सदस्यों ने सादगी और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा। गिप्पी ग्रेवाल के तीनों बेटे— एकम ग्रेवाल, शिंदा ग्रेवाल और गुरबाज ग्रेवाल भी अपनी माता के साथ गुरु घर पहुंचे। बच्चों ने भी पूरी श्रद्धा के साथ गुरु घर की मर्यादा का पालन किया और सेवा कार्यों में भाग लिया। परिवार ने सरोवर के किनारे कुछ समय बिताया और गुरबाणी का श्रवण किया। दरबार साहिब परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने गिप्पी ग्रेवाल के परिवार को पहचानने के बावजूद उनकी निजता का सम्मान किया। किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था नहीं हुई। परिवार ने स्वयं को एक आम श्रद्धालु की तरह प्रस्तुत किया।