साफ शहर की उम्मीद... कूड़ा कलेक्शन को उतरीं 55 गाड़ियां

अमृतसर | शहर की कूड़ा समस्या अब खत्म होने की उम्मीद है। मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया ने बुधवार को निगम दफ्तर से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए 55 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। मेयर ने बताया कि अवर्डा के काम छोड़ जाने के बाद अब नई कंपनी ट्रिपल आर जिम्मा संभालेगी। मेयर ने बताया कि शुक्रवार से यह सेवा आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। जिन 55 गाड़ियों को उतारा गया है, उनमें 30 गाड़ियां नई हैं जबकि 25 पुरानी गाड़ियां भी फिलहाल इस्तेमाल में लाई जा रही हैं। निगम का लक्ष्य कुल 350 गाड़ियां सड़क पर उतारने का है, ताकि शहर के हर कोने में नियमित सफाई सुनिश्चित की जा सके। मेयर ने कहा कि हर हफ्ते नई गाड़ियां जुड़ेंगी। पहले चरण में श्री हरमंदिर साहिब के आसपास और अंदरूनी शहर के इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। यह वह जोन है जहां पर्यटन और श्रद्धालुओं की आवाजाही अधिक रहती है, इसलिए इसकी सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। मेयर भाटिया ने कहा कि अमृतसर फिर से उसी तरह चमकेगा, जैसे यह विरासती शहर दिखना चाहिए। इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, हेल्थ अफसर डॉ. किरण कुमार और कंपनी प्रतिनिधि राजीव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।