पंजाबी सिंगर जैजी बी गोल्डन टेंपल में टेका माथा:छोटे भाई दानिश के जन्मदिन पर सुखमनी साहिब भोग में हुए शामिल

पंजाबी गायक जैजी बी आज अपने छोटे भाई दानिश के जन्मदिन के अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) पहुंचे। इस पावन अवसर पर रखे गए श्री सुखमनी साहिब के पाठ के भोग के उपरांत उन्होंने गुरु घर में मत्था टेका और 'चढ़दी कला' व 'सरबत के भले' की अरदास की। इस दौरान जैजी बी ने श्रद्धापूर्वक गुरबाणी का श्रवण भी किया। गुरु घर में उनकी उपस्थिति पूर्णतः धार्मिक और पारिवारिक रही। गौरतलब है कि जैजी बी हर साल 26 दिसंबर को अपने भाई के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पोस्ट साझा करते हैं। इस बार उन्होंने गोल्डन टेंपल में श्री अखंड पाठ साहिब के भोग का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में भाई के लिए शुभकामनाएँ लिखीं। विवादों से पुराना नाता