अमृतसर में आप विधायक के खिलाफ अकाल तख्त पहुंचे सांसद:पगड़ी पर टिप्पणी को लेकर तलब करने की मांग, रंधावा ने सीएम मान पर भी साधा निशाना
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
अमृतसर में गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरदीप सिंह रंधावा के खिलाफ श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उन्होंने विधायक पर पगड़ी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ कार्रवाई तथा तलब करने की मांग की। कहां से शुरू हुआ विवाद: विधायक ने कहा था, "पगड़ी उतर जाती है" यह मामला बीते दिन गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक तहसील में ब्लॉक समिति और जिला परिषद की नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई झड़प से जुड़ा है। इस दौरान कांग्रेस और 'आप' कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने एक-दूसरे की पगड़ियां उतार दीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। वहां मौजूद सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह रंधावा ने 'आप' सरकार पर गुंडागर्दी का आरोप लगाया था। दूसरी ओर, डेरा बाबा नानक से 'आप' विधायक गुरदीप सिंह रंधावा ने आरोप लगाया था कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही थी, लेकिन सांसद रंधावा के बेटे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुंडागर्दी कर दहशत का माहौल पैदा करने की कोशिश की। इसी दौरान पगड़ी उतरने की घटना पर टिप्पणी करते हुए विधायक रंधावा ने कहा था कि "पगड़ी को कौन सा कील लगे होते हैं, वो उतर जाती हैं।" अकाल तख्त से कार्रवाई की मांग विधायक की इस टिप्पणी के बाद आज सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा लोकसभा सत्र छोड़कर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे। उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह रंधावा की न तो अपनी पगड़ी है और न ही दाढ़ी, इसलिए उन्हें इसकी कद्र नहीं है। उन्होंने विधायक के लिए सोशल मीडिया पर आ रही टिप्पणियों को शर्मनाक बताया। इसीलिए वो मांग करते हैं कि उन पर कार्रवाई की जाए और उन्हें जल्द से जल्द तलब किया जाए। कहा- सीएम मान भी दे चुके हैं अपमानजनक बयान उन्होंने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इससे पहले उनके मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी कहा था कि गुरुद्वारों में माथा न टेका। उन्हें खुद ब खुद पता चल जाएगा। जिस मुख्यमंत्री की सोच ऐसी है, वैसी ही उनके नेताओं की भी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आज तक ज्यादा से ज्यादा 10000 का माथा टेका होगा तो वो 10000 वो उन्हें देने के लिए तैयार हैं, लेकिन उनके गुरुद्वारा साहिबों के लिए ऐसी घटिया शब्दावली बोलनी शर्मनाक है। दस्तार का अपमान अस्वीकार्य है: कार्यकारी जत्थेदार दस्तार अपमान मामले पर श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डेरा बाबा नानक की घटना को राजनीतिक विवाद माना जा सकता है, लेकिन किसी नेता द्वारा दस्तार पर अपशब्द बोलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि दस्तार सिर्फ धार्मिक प्रतीक नहीं, बल्कि गुरु साहिब की बख्शी हुई शाही विरासत है। इसी कारण संगत में भारी रोष है। जत्थेदार ने कहा कि जिसकी भी संवेदनाएं आहत हुई हैं, उस MLA को पूरे पंथ से माफी मांगनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बेअदबी दोबारा न हो।



