एनसीसी दिवस: युवा शक्ति को अनुशासन का संदेश

अमृतसर| 11 पीबी एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एपी सिंह के दिशा निर्देश में डीएवी कॉलेज में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने शिरकत की। प्रिंसिपल डॉ. अमरदीप गुप्ता ने कहा कि एनसीसी युवाओं के चरित्र निर्माण और राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाती है। यह छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता, साहस और कर्तव्यनिष्ठा का विकास करती है। कॉलेज परिवार एनसीसी के प्रयासों को पूर्ण समर्थन देता है और हमारे कैडेट्स की उपलब्धियों पर गर्व है। एनएसएस अधिकारी डॉ. कमल किशोर ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को एनसीसी के मूल्यों-एकता, अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के प्रति प्रेरित करना था। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें कैडेट्स ने देश भक्ति, ऑपरेशन सिंदूर और सेना प्रेम से जुड़े पोस्टर बनाए।