पंजाब के 5073 स्कूलों में बनाए जाएंगे पौष्टिक बगीचे : बीएम शर्मा

अमृतसर| पंजाब स्टेट फूड कमीशन के चेयरमैन बीएम शर्मा ने बताया कि सूबा सरकार ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और भविष्य को ध्यान में रखते हुए पंजाब के 5073 स्कूलों में पौष्टिक बगीचे स्थापित करने का फैसला लिया है। इस संबंध में पंजाब सरकार की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वह शुक्रवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित 19वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पाईटेक्स) के दौरान कृषि, पोषण और कल्याण तालमेल विषय पर आयोजित विशेष सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। बाल मुकुंद शर्मा ने कहा कि पंजाब खाद्यान्न उत्पादन में समृद्ध राज्य है, लेकिन प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है। इस दिशा में सरकार ने ऐसे स्कूलों का चयन किया है, जहां खाली जमीन उपलब्ध है। इन स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षित कर हर्बल गार्डन, फ्रूट गार्डन और वे​िजटेबल गार्डन विकसित किए जा रहे हैं। इन बगीचों में उगाई जाने वाली फल-सब्जियां बच्चों के मिड-डे मील में शामिल की जाएंगी।