अमृतसर में 4 से 6 दिसंबर तक पेंशनर सेवा मेला:ई-केवाईसी हेतु पेंशनर्स को दस्तावेजों समेत पहुंचने की अपील, तीन स्थानों पर आयोजन

अमृतसर में पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। पंजाब सरकार 4 से 6 दिसंबर तक जिले के तीन अलग-अलग स्थानों जिला खजाना कार्यालय अमृतसर, खजाना कार्यालय अजनाला और खजाना कार्यालय बाबा बकाला में पेंशनर सेवा मेला लगाने जा रही है। इसका उद्देश्य पेंशनर्स को ई-केवाईसी और अन्य सुविधाएं एक ही जगह उपलब्ध करवाना है। कार्यकारी जिला खजाना अधिकारी अमृतसर मनजिंदर सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनर्स को अब जरूरी दस्तावेजों की पुष्टि और अपडेट कराने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने इसे आसान और तेज बनाने के लिए तीन दिवसीय सेवा मेला आयोजित किया है। उन्होंने जिले भर के सभी सरकारी सेवानिवृत्त पेंशनर्स, फैमिली पेंशनर्स और पेंशनर यूनियनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचें। मेला पेंशनर्स के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ई-केवाईसी के पूरा होने से पेंशन में किसी तरह की रुकावट नहीं आएगी। पेंशनर्स को इस प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज लेकर आना जरूरी है— पेंशनर सेवा मेले में ई-केवाईसी और हर तरह की सहायता के लिए विशेष काउंटर तैयार अधिकारी ने बताया कि मेले में विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ कर्मचारियों की टीम पेंशनर्स की पूरी सहायता करेगी। बुजुर्गों के लिए बैठने, पानी और अन्य जरूरी सुविधाओं का भी प्रबंध किया जाएगा। सरकार का दावा है कि इस तरह के मेलों से पेंशनर्स की समस्याओं का समाधान तेजी से होगा और कई सेवाएं समय पर पूरी हो सकेंगी। मेले में पेंशनर्स अपनी किसी भी शंका का समाधान भी करा सकेंगे। जिला प्रशासन ने कहा है कि जिन पेंशनर्स की ई-केवाईसी अभी तक पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस मौके को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।