बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार भड़के तोगड़िया:अमृतसर दौरे पर पंजाब को नशा मुक्त करने व धर्म परिवर्तन रोकने का आह्वान

अमृतसर दौरे पर आए विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की चेतावनी दी। उन्होंने पंजाब को नशा मुक्त बनाने और जबरन धर्म परिवर्तन रोकने का भी आह्वान किया। डॉ. तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो इस संबंध में सख्त कदम उठाने पर विचार किया जाएगा। धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर डॉ. तोगड़िया ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इस पवित्र भूमि पर किसी भी हिंदू या सिख का जबरन धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की शहादत का उल्लेख करते हुए धर्म की रक्षा के लिए दिए गए महान बलिदानों को याद किया। डॉ. तोगड़िया ने पंजाब के युवाओं से नशे से दूर रहने, अच्छी शिक्षा प्राप्त करने और स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त पंजाब का निर्माण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि युवा ही देश और समाज का भविष्य हैं। अपने दौरे के दौरान, डॉ. तोगड़िया ने अमृतसर स्थित एक गौशाला का भी दौरा किया और वहां चल रहे सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल और राष्ट्रीय महिला परिषद अमृतसर में सामाजिक और धार्मिक गतिविधियां चला रहे हैं, जिनमें सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ भी शामिल है।