अमृतसर में AAP नेता को जान से मारने की धमकी:बीए का छात्र गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर बना रखी है कई आईडी
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
अमृतसर देहाती पुलिस ने आम आदमी पार्टी की नेता और राजासांसी हलका इंचार्ज सोनिया मान को सोशल मीडिया के ज़रिए जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। राजासांसी के डीएसपी नीरज कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनिया मान के सोशल मीडिया हैंडलर की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई थी। शिकायत में बताया गया कि 08-12-2025 को सोशल मीडिया आईडी @preet_jatit581 से उन्हें गोलियों से मारने की धमकी भरी पोस्टें डाली गई थीं। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत, साथ ही 25 आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन अमृतसर देहाती में मामला दर्ज किया गया। बीए का छात्र है आरोपी, कई आईडी बना रखी है जांच में आईडी चलाने वाले व्यक्ति की पहचान गोपी, निवासी भिंडीसैदा के रूप में हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी बीए फर्स्ट ईयर का छात्र है और उसने कई फेक आईडी बना रखी थी। डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी से हर पहलू पर पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान सामने आने वाले नए तथ्यों के आधार पर कार्रवाई और तेज़ की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की धमकी या कानून-विरोधी हरकत को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



