सुखबीर बादल का दावा- वायरल ऑडियो AI नहीं:पटियाला पुलिस के खिलाफ जांच की मांग, नवजौत कौर सिद्धू के बयान पर बोले- कांग्रेस ने पंजाब को लूटा है
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
पंजाब में पूर्व मंत्री नवजोत कौर सिद्धू से जुड़े 500 करोड़ रुपए के विवाद पर राजनीति तेज़ होती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर अमृतसर में पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “कांग्रेस ने हमेशा पंजाब को लूटा है, इसलिए पंजाब की जनता बिना सोचे-समझे अकाली दल का साथ दे।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक दूसरे को मारने पर तुली हुई है। उन्होंने अभी स्टेज पर हर मुख्यमंत्री का नाम लिया और बताया कि सिर्फ उनके पिता और मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के रहते ही पंजाब में सड़कें, गलियां, नदियां बनीं और विकास हुआ है। सुखबीर बादल बुधवार को अमृतसर के मजीठा विधानसभा हलके में वोटरों को संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम मजीठा की विधायक और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी गनीव कौर मजीठिया की ओर से आयोजित किया गया था। वायरल ऑडियो पर बादल का पलटवार—“यह AI नहीं, असली रिकॉर्डिंग…पूरा चिट्ठा खुलेगा” वायरल ऑडियो रिकार्डिंग पर बोलते हुए बादल ने बड़ा दावा किया कि यह AI जनरेटेड नहीं है। उन्होंने कहा- “मैं चैलेंज करता हूं कि यह AI नहीं है। अगर इसकी सही से जांच हो जाए तो पूरा सच सामने आ जाएगा। हम इसे ऐसे नहीं छोड़ेंगे, आखिर तक जाएंगे। हर कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और जब तक पटियाला के SSP के खिलाफ केस दर्ज नहीं होगा, रुकेंगे नहीं।” क्या है मामला? पिछले गुरुवार को सुखबीर बादल ने एक कथित ऑडियो रिकार्डिंग जारी की थी, जिसमें उन्होंने दावा किया कि यह पटियाला जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग की रिकॉर्डिंग है। बादल के अनुसार, इस कॉल में एसएसपी और अन्य अधिकारी विरोधी दलों—विशेषकर अकाली दल—के उम्मीदवारों को नामांकन के समय रोकने और धक्केशाही की योजना बनाते सुनाई दे रहे हैं। बादल का आरोप है कि पुलिस अधिकारी विपक्षी उम्मीदवारों को उनके घरों या गांवों से ही बाहर निकलने से रोकने की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे।



