स्प्रिंग डेल स्कूल में "वॉकिंग इन-टू देयर शूज’ जागरूकता सप्ताह संपन्न

भास्कर न्यूज | अमृतसर समावेशी शिक्षा और विशेष जरूरतों वाले बच्चों के प्रति जागरूकता के प्रसार के लिए स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल में विभिन्न गतिविधियां करवाई गईं। इस अभियान को "वॉकिंग इन-टू देयर शूज’ नाम दिया गया था, जिसका उद्देश्य इन बच्चों को पेश आने वाली मुश्किलों को स्वयं महसूस करना था। स्प्रिंग डेल एजुकेशनल सोसाइटी के चेयरमैन श्री साहिलजीत सिंह संधू ने बताया कि स्टूडेंट काउंसिल के सदस्य, विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथी और अध्यापकों जैसे उत्साहित वालंटियरों ने मिलकर इन गतिविधियों का सफल आयोजन किया। संधू ने कहा कि साथियों को अपने विशेष जरूरतों वाले दोस्तों की व्हील-चेयर संभालते देखना एक दिल को छू लेने वाला अनुभव था। पूरे हफ्ते आयोजित गतिविधियों में विशेष रूप से तैयार की गई टेबल-क्रिकेट और उनके लिए स्पेशल असेम्बलियां शामिल रहीं। प्रिंसिपल राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्कूल हमेशा से ही समावेशी शिक्षा के लिए पहल करता रहा है। स्कूल अब समग्र शिक्षा को सिर्फ समावेश तक सीमित न रखकर, इन विशेष जरूरतों वाले बच्चों को जीवन-कौशल सिखाने के प्रयासों में विश्वास रखता है।