अमृतसर| शहर के पाश एरिया रंजीत एवेन्यू में डिवाइडरों की सफाई निगम की ओर से करवाई गई है। सफाई करने वाले कर्मचारियों की ओर से डिवाइडरों को साफ करने के बाद वहां से निकाली गई गंदगी को तुरंत वहां से नहीं हटाया गया। उस गंदगी को डिवाइड से निकाल कर साथ ही छोड़ दिया गया है। जिस कारण गाड़ियां जहां से पास होने के कारण वह सारी गंदगी सड़क पर फैल रही है। सुबह से किए गए काम को शाम तक भी नहीं उठाया गया। जिस कारण सफाई तो क्या वहां पर पहले से ज्यादा गंदगी सड़कों पर फैल गई है। लोगों का कहना है कि निगम को सफाई करने के समय ही गंदगी को साथ ही उठा लेना चाहिए। - विजय कुमार निवासी रंजीत एवेन्यू।



