इलाकावासी बोले- पार्षद और निगम के बीच तालमेल की कमी के कारण नहीं हो रहा समस्याओं का हल

भास्कर न्यूज | अमृतसर अमृतसर के सेंटर हलके की वार्ड 69 के अंतर्गत आने वाले इलाके गुरबख्श नगर, मेहरपुरा और नवाकोट लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। स्थानीय निवासियों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है क्योंकि उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। सबसे बड़ी समस्या सीवरेज व्यवस्था की है। गलियों में गंदा पानी जमा होने से न सिर्फ बदबू फैल रही है, बल्कि बीमारियों का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई जगह चैंबर ब्लॉक पड़े हैं, जिनकी सफाई के लिए आवश्यक सुपर-सक्शन मशीन समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती। इसके अलावा रोजाना कूड़े की लिफ्टिंग न होने से गंदगी बढ़ रही है। टूटी गलियों का पैच वर्क न होने से आवागमन में परेशानी होती है। आवारा कुत्तों की बढ़ती तादाद ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इलाकावासी लगातार इन समस्याओं के बारे में शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समाधान बेहद धीमी गति से हो रहा है। लोगों का आरोप है कि पार्षद और निगम दोनों ही अपनी जिम्मेदारियां एक-दूसरे पर डाल रहे हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने प्रशासन से इन गंभीर समस्याओं का तत्काल समाधान करने की मांग की है। वार्ड 69 की पार्षद गुरप्रीत कौर के पति सरबजीत सिंह लाटी ने कहा कि निगम की ओर से मेन सड़क को आधा बनाकर छोड़ दिया गया है। सीवरेज की समस्या कई हिस्सों में बनी हुई है। वह समाधान करवा रहे हैं, पर निगम समय पर सुपर सक्शन मशीन नहीं देता। कूड़े की लिफ्टिंग भी वह अपने स्तर पर करवा रहे हैं। भाजपा से चुनाव लड़ चुकी मीनाक्षी भगत के पति अशोक भगत ने बताया कि मेहरपुरा और गुरबख्श नगर में सीवरेज का गंदा पानी गलियों में जमा है। लोग उनसे समस्या का हल करवाने की अपील करते हैं, लेकिन पहला फर्ज पार्षद का है। जनता ने उन्हें मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए चुना है। कपिल दीप सिंह निवासी गुरबख्श नगर मेन रोड ने बताया कि सीवरेज पानी निकासी की सही व्यवस्था न होने से गंदा पानी सड़क और पार्क में फैल रहा है। कूड़े की लिफ्टिंग अनियमित है। कृष्ण लाल निवासी मेहरपुरा ने बताया कि मेहरपुरा में सीवरेज चैंबर कई महीनों से ब्लॉक पड़े हैं। आसपास गंदा पानी जमा होकर मच्छरों का घर बन गया है। मनजीत कौर निवासी गुरबख्श नगर ने बताया कि कूड़ा समय पर न उठने से इलाके में बदबू फैलती है। सड़कें टूटी हुई हैं, पैच वर्क भी अधूरा पड़ा है। पार्षद को समस्याओं का हल करना चाहिए। सतपाल कौर निवासी गुरबख्श नगर ने बताया कि नगर की गलियों में कई दिनों से सीवरेज का पानी भरा हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।