बीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स मुकाबले करवाए

अमृतसर| भिट्टेवड़ के बीएनएस इंटरनेशनल स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन दिलचस्प मुकाबले करवाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसएफ 181 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट राजेश और राष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह ने हाउस इंचार्ज और कैप्टनों से परिचय कराकर किया। चेयरमैन करमिंदर सिंह संधू और एमडी व प्रिंसिपल गुरचरण सिंह संधू के निर्देशन में आयोजित मुकाबलों में छात्रों ने अपनी खेल तकनीक और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। डिप्टी कमांडेंट और अवतार सिंह ने छात्रों को तकनीक में महारत हासिल करने के साथ-साथ पोषण और संतुलित आहार पर ध्यान देने की सलाह दी। वाइस प्रिंसिपल जोति ठाकुर ने खेलों के आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत की और प्रबंधन ने मुख्य एवं विशेष अतिथियों का सम्मान किया। इस मौके पर पीआरओ, शिक्षक और कई स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।