तरनतारन के गांव सभरा में युवक की गोली मारकर हत्या:डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
तरनतारन जिले के गांव सभरा में बीती देर शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र विरसा सिंह के रूप में हुई है। हरप्रीत सिंह की शादी को मात्र डेढ़ साल हुआ था। घटना के बाद उसकी पत्नी रुपिंदर कौर का रो-रोकर बुरा हाल है। हरप्रीत सिंह के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। जानकारी के अनुसार, हरप्रीत बीती देर शाम अपने गांव सभरा से सीनू सभरा की बहनिका की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पहले से खड़े तीन संदिग्ध युवकों से उसका सामना हो गया। बताया जा रहा है कि ये युवक इलाके में पहले भी लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। पत्नी रुपिंदर कौर का रो-रोकर बुरा हाल, माता-पिता पहले ही गुजर चुके मृतक की पत्नी रुपिंदर कौर ने बताया कि उनके इलाके में अक्सर लुटेरे आते रहते हैं। उन्होंने कहा, पहले भी मेरे पति ने इन लोगों को इलाके से भगाया था। जब वे दोबारा आए तो उन्होंने मेरे पति को पहचान लिया और उसी रंजिश के चलते उसे गोली मार दी। पत्नी का आरोप है कि हमलावरों ने पहचान कर हरप्रीत को निशाना बनाया, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। हरप्रीत को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हरप्रीत सिंह ने हमलावरों में से एक युवक को पकड़ भी लिया था, लेकिन उसके दो साथियों ने हरप्रीत सिंह पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके दिल में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर थाना सदर पट्टी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं एसीपी लवकेश ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



