ससुर ने कहा- झूठ बोल रही बहू साजिश के तहत बनाया वीडियो

भास्कर न्यूज | अमृतसर ससुरालियों की ओर से बहू के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है जो फतेहगढ़ चूड़ियां रोड स्थित गांव नंगली का है। पीड़ित महिला हरविंदर कौर ने ससुराल परिवार पर मारपीट और जातिसूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। हरविंदर ने बताया कि शुक्रवार को अपनी गली में झाड़ू लगा रही थी तभी ससुरालियों ने आकर उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्द बोले। उसकी बहन ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। हरविंदर ने बताया कि ससुराल परिवार अकसर उसे घर से निकाल देने की धमकी देता है। ससुर सेवा सिंह ने सभी आरोपों को नकारते कहा कि परिवार ने जातिसूचक शब्द नहीं बोले। उनका दावा है कि हरविंदर कौर ने पहले से योजना बना हाथापाई की व घटना का वीडियो बनाया। इस मामले पर भगवान वाल्मीकि शक्ति दल के चेयरमैन डॉ. जैमल रडाला ने कहा कि हरविंदर कौर के आरोप गंभीर हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने बताया कि जांच कर रहे हैं। जिसकी गलती सामने आएगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।