भास्कर न्यूज | अमृतसर डेरा बाबा नानक में जिला परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के वर्करों में हुई झड़प के दौरान पगड़ियों की बेअदबी की घटना से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। उक्त घटना पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस नेता और गुरदासपुर से सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा शिकायत लेकर श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय पहुंचे। उन्होंने पगड़ी की बेअदबी को गंभीर और शर्मनाक घटना बताया और दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार कुलदीप गड़गज्ज से की। सांसद रंधावा ने विधायक गुरदीप रंधावा के उस बयान की निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि पगड़ी में कीलें नहीं होतीं, उन्हें फाड़ा भी जा सकता है और बचाया भी जा सकता है। सांसद रंधावा ने जत्थेदार गड़गज्ज की गैर मौजूदगी में पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि विधायक गुरदीप सिंह को भी तुरंत तलब करें और मामले में सख्त रुख अपनाएं। रंधावा ने दोहराया कि सिख समुदाय के लिए पगड़ी सिर्फ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि सम्मान, पहचान, गुरु साहिबान की शहादत और शहीदों की याद का प्रतीक है। डेरा बाबा नानक में पगड़ी की बेअदबी के मामले से संगत में भारी गुस्सा पाया जा रहा है। विधायक गुरदीप सिंह रंधावा द्वारा पगड़ी प्रति दिए गए बयान से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं, इसे लेकर श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने भी इसका कड़ा नोटिस लेते हुए पगड़ी को लेकर दिए गए विवादित बयानों को "दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय’ करार दिया है। जत्थेदार ने कहा कि कोई भी नेता राजनीतिक झगड़े या चुनाव की गर्मी में पगड़ी के बारे में गलत शब्द नहीं बोल सकता। विधायक गुरदीप सिंह रंधावा को पूरे पंथ से माफी मांगने को कहा है, क्योंकि उनके शब्दों से पूरे सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।



