सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, काफी तलाश के बाद पुलिस को कुत्ता तो मिला मगर पर्स नहीं
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | अमृतसर लॉरेंस चौक के पास एक ऐसी घटना हुई जिस पर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं। दरअसल, चाय की दुकान से एक आवारा कुत्ता युवक का पर्स उठाकर फरार हो गया। पर्स में 5-6 हजार रुपए और कई जरूरी दस्तावेज थे। पूरी घटना दुकान के लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लोग ‘अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग’ और ‘अंडरकवर गैंग का ट्रेनी’ कहकर मजाकिया अंदाज में शेयर कर रहे हैं। पुलिस को कुत्ता को मिल गया मगर पर्स नहीं मिला। चाय की दुकान पर अंकुश अपनी कुर्सी पर बैठा था और पर्स बगल वाले हैंडल पर रखा था। इस दौरान एक आवारा कुत्ता दुकान चुपचाप आया और कुछ सेकंड तक इधर-उधर देखने के बाद पर्स को मुंह में दबाकर सड़क की ओर भाग गया। पर्स गायब देखकर पहले युवक को लगा कि शायद कहीं गिर गया होगा। जब दुकान संचालक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो कुत्ते को पर्स उठाकर भागते देखा गया। अंकुश ने तुरंत पास में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी क्योंकि पर्स में आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, कुछ बिल और नकद रकम थी, युवक काफी परेशान हो गया। अंकुश महाजन ने बताया कि अगर किसी को पर्स मिलता है तो वह उन्हें वापस कर दें। ड्यूटी पर मौजूद एएसआई परवीन कुमार ने बताया कि फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कुत्ता पर्स लेकर जा रहा है। आसपास इलाके में काफी तलाश की मगर कुत्ता तो मिला मगर पर्स बरामद नहीं हुआ। फिर भी टीम क्षेत्र में सर्च कर रही है। जानकारी देता अंकुश महाजन



