मारपीट मामले में एक महीने के बाद 3 हमलावरों पर केस

भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना झंडेर पुलिस ने दो भाईयों के साथ मारपीट करने के आरोप में एक महीने के बाद तीन युवकों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। आरोपियेां की पहचान करन, क्रिश और साहिलप्रीत सिंह निवासी गांव बाठ के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 30 अक्टूबर की शाम 6 बजे वह घर के बाहर घूमने के बाद एक दुकान से सामान लेने गया। तभी गांव का करन अपने साथियों क्रिश और साहिलप्रीत सिंह के साथ पहले से मौजूद था। इन तीनों ने उसपर हमला करते हुए जख्मी कर दिया। जब भाई बचाने आया तो उसे भी घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।