अमृतसर के अजनाला अदालत में अमृतपाल के दो करीबी पेश:पुलिस को मिला दो दिन का रिमांड, जांच में मोबाइल और अन्य सबूतों की होगी पड़ताल
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
अमृतसर में खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के दो करीबी साथी पप्पलप्रीत सिंह और कुलवंत सिंह राओके को आज अजनाला अदालत में पेश किया गया। यह पेशी 2023 में दर्ज FIR नंबर 29/16223 से जुड़ी है, जो वरिंदर सिंह की शिकायत पर अगवा करने और मारपीट के आरोप में दर्ज की गई थी। दोनों आरोपियों को पहले किसी अन्य मामले में जेल में रखा गया था और प्रोडक्शन वारंट के जरिए अदालत में लाया गया। पुलिस ने दोनों से पांच दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने केवल दो दिन का रिमांड मंजूर किया। एडवोकेट रीतु राज ने बताया कि केस को जानबूझकर लंबा खींचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक 12 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन पुलिस को कोई ठोस रिकवरी नहीं मिली। रीतु राज ने कहा, मुकदमा सिर्फ लटकाने के लिए खड़ा किया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपियों से मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की जांच डीएसपी गुरविंदर सिंह ने कहा कि रिमांड के दौरान आरोपियों से मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण सबूतों की जांच की जाएगी। उनका कहना है कि इससे मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं। अमृतपाल के चाचा सुखचैन सिंह ने भी सरकार और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि केस जानबूझकर लंबा किया जा रहा है, ताकि आरोपियों को कोई राहत न मिले। पहले भी कई दिन के रिमांड लिए गए, लेकिन कोई ठोस सफलता नहीं मिली। अब वही प्रक्रिया दोहराई जा रही है । दो दिन के पुलिस रिमांड के दौरान जांच जारी रहेगी। अदालत में पेशी के बाद मामले की अगली कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।



