यूनिटी मॉल परियोजना प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाई जाएगी : चीमा
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | अमृतसर गुरुनगरी में 4 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन यूनिटी मॉल परियोजना को लेकर पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा तथा मेयर जतिंदर सिंह मोती भाटिया के साथ बैठक की। बैठक में परियोजना की वर्तमान स्थिति, प्रगति तथा इसमें व्यापार जगत की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। 194 करोड़ की लागत वाला यह यूनिटी मॉल भारत सरकार की स्वीकृति प्राप्त कर चुका है, जिसके अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार 75:25 के अनुपात में निवेश करना हैं। इस मॉल का उद्देश्य पंजाब में ट्रेड एवं इंडस्ट्री को बढ़ावा देना है। इसके लिए मॉल परिसर में आधुनिक एग्जीबिशन सेंटर, कन्वेंशन हॉल और व्यापारिक गतिविधियों को सशक्त करने वाली अन्य सुविधाएं विकसित की जानी है, परंतु किसी कारण से इस परियोजना को निलंबित किया गया हुआ है। पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान प्यारे लाल सेठ व महासचिव समीर जैन ने मंत्री चीमा से इस अत्यंत महत्वपूर्ण व्यापारिक परियोजना में राज्य के प्रमुख व्यापारिक संगठन उक्त व्यापर मंडल के लिए एक स्थाई कार्यालय आवंटित करने की मांग की है ताकि व्यापारिक समुदाय के समन्वय, कार्यक्रमों एवं नीतिगत कार्यों को सुगमता से संचालित किया जा सके। बैठक में मंत्री एवं मेयर दोनों ने आश्वस्त किया कि यह परियोजना, जो पहले कुछ कारणों से रुक गई थी, अब प्राथमिकता के साथ पुनः आगे बढ़ाई जाएगी और समयबद्ध तरीके से पुरी की जाएगी। सेठ ने कहा कि यूनिटी मॉल निर्मित होने से पंजाब के व्यापारिक ढांचे को नई दिशा मिलेगी।



