बरनाला में दो पुलिसकर्मियों से मारपीट:बाइक के कागजात मांगने पर युवकों ने किया हमला, वर्दी फाड़ी, दो पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पंजाब के बरनाला जिले में कागज़ात जाँच करते समय बाइक सवारों का पुलिस से विवाद हो गया, जिसमें मारपीट की बात सामने आई है। दो पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी गई और एक की पगड़ी भी उतार दी गई। यह घटना मोटरसाइकिल के कागज़ात मांगने को लेकर हुई। सिपाही जसप्रीत सिंह और मुंशी सुख आकाशदीप सिंह सरकारी काम से डीपीओ बरनाला के कार्यालय जा रहे थे। सदर बाज़ार, बरनाला में एक जूस की दुकान के पास उन्होंने एक अवैध रूप से खड़ी बाइक खड़ी देखी। जब उन्होंने मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की, तो अवतार सिंह और राहुल यादव नामक दो व्यक्ति सामने आए। पुलिसकर्मियों ने उनसे नाम-पता और मोटरसाइकिल के कागज़ात दिखाने को कहा। राहुल यादव ने कागज़ात दिखाने से इनकार करते हुए गाली-गलौज की और जसप्रीत सिंह को धक्का देकर गिरा दिया। जब मुंशी सुख आकाशदीप सिंह ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तो राहुल यादव और अवतार सिंह ने सुख आकाशदीप सिंह को भी धक्का दिया, उनकी पगड़ी उतार दी और उनके साथ हाथापाई करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। सिटी वन बरनाला पुलिस स्टेशन के एसएचओ लखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी जसप्रीत सिंह के बयान के आधार पर अवतार सिंह और राहुल यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



