बरनाला में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:1 किलो से अधिक हेरोइन मिली; कार में छिपाकर ले जा रहे थे

बरनाला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 किलो 39 ग्राम हेरोइन जब्त की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। इस मामले में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिला पुलिस प्रमुख मोहम्मद सरफराज आलम ने इसकी जानकारी दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी बरनाला क्षेत्र में नशे की सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बरनाला-मोगा नेशनल हाईवे पर, कोठे रामसर गांव के पास एक कार को रोका। कार्रवाई के दौरान गाड़ी में सवार गोबिंद सिंह और संदीप सिंह को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से 1 किलो 39 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर तीसरे आरोपी हरप्रीत सिंह को भी काबू किया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था। पूछताछ कर रही पुलिस पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी गोबिंद सिंह के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी, चोरी और अवैध हथियार रखने सहित पांच मामले दर्ज हैं। आरोपी संदीप सिंह पर भी शराब तस्करी का एक मामला दर्ज है। पुलिस सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।