बरनाला में कपल ने किया सुसाइड:युवक का शव लटका मिला, युवती का जमीन पर, एक दिन पहले ही NRI के घर में रहने आए
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
पंजाब के बरनाला जिले के टल्लेवाल गांव में एक युवक और युवती के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर से बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों बरनाला के बाहर के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही गांव में एक एनआरआई के खाली घर में रहने आए थे। जानकारी के अनुसार, मृतक युवक माछीवाड़ा के पास का निवासी बताया जा रहा है। सुबह जब गांव के एक परिचित युवक ने उनसे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। घर का दरवाजा भी नहीं खुला। नहीं हो सकी कपल की पहचान जब उक्त युवक ने घर के अंदर जाकर देखा, तो युवक का शव लटका हुआ था, जबकि युवती का शव पास में ही पड़ा था। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को बरनाला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक की उम्र लगभग 40 साल और युवती की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। टल्लेवाल थाने के एसएचओ निर्मलजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बरनाला के शिमला अस्पताल भेजा गया है।



