बरनाला में बच्चों की लड़ाई में बुजुर्ग की हत्या:बेटी के साथ गाली-गलौज करने से रोकने पर विवाद, चचेरे भाइयों ने ईंटें-पत्थर मारे

बरनाला के तपा शहर की बाजीगर बस्ती में बच्चों के बीच हुए विवाद में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। बेटी के साथ गाली-गलौज करने से रोकने पर आरोपी चचेरे भाई ने ईंटें और पत्थर से हमला किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी शरीफ खान ने बताया कि शिकायतकर्ता राजविंदर सिंह उर्फ सल्लू निवासी बाजीगर बस्ती तपा के बयान पर रवि कुमार और अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। राजविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके 60 वर्षीय पिता राम दास, जो मेहनत-मजदूरी करते थे, पड़ोस में ही रहने वाले रवि कुमार और अजय कुमार के चचेरे भाई हैं। गाली देने से रोकने पर हुआ विवाद शिकायत के अनुसार, राजविंदर की बेटी सुनीता के पास उसकी सहेली रेनू आई हुई थी। इसी दौरान रेनू का भाई रवि कुमार वहां आया और अपनी बहन को पकड़कर अपने घर ले गया। इसके बाद रवि कुमार अपने घर से एक लोहे की रॉड लेकर आया और गली में खड़ी सुनीता देवी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जब राम दास ने अपनी बेटी के साथ गाली-गलौज करने से रवि कुमार को रोका, तो रवि कुमार ने रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया। इसी बीच, रवि कुमार का चचेरा भाई अजय कुमार घर की छत पर खड़ा था, जिसने राम दास पर ईंटें और पत्थर फेंके। इन वारदातों के कारण राम दास की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपी मौके से फरार घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि रंजिश का कारण यह था कि रवि कुमार अपनी बहन रेनू को राजविंदर की बेटी सुनीता के साथ दोस्ती रखने से रोकता था। पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।