बरनाला के युवक की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत:परिवार का इकलौता बेटा था; स्टडी वीजा पर गया था विदेश
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
बरनाला जिले के गांव छीनीवाल कलां के बलतेज सिंह (25) की कनाडा में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बलतेज दिसंबर 2023 में स्टडी वीजा पर सरी कनाडा गया था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस खबर के बाद गांव और पूरे इलाके में शोक का माहौल है। गांव निवासी निर्मल सिंह छीनीवाल ने बताया कि बलतेज की मौत की जानकारी कनाडा में रहने वाले उसके चचेरे भाई ने दी थी। बलतेज एक सामान्य किसान परिवार से था। उसके पिता एक निजी बस कंडक्टर हैं, जिन्होंने बेटे के बेहतर भविष्य के लिए उसे विदेश भेजा था। अब परिवार और पूरा गांव सरकार से बलतेज का शव गांव लाने की अपील कर रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर और हलका इंचार्ज हरिंदर धालीवाल ने मृतक का शव लाने में मदद का आश्वासन दिया है। शव भारत लाने में आएगा 27 लाख का खर्च कागजी कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शव को वापस लाने में लगभग 40 हजार कनाडाई डॉलर (भारतीय मुद्रा में लगभग 25-27 लाख रुपए) का खर्च आ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वे इतनी बड़ी राशि अकेले जुटा सकें। लोगों से आर्थिक मदद की अपील इस स्थिति को देखते हुए, जिले भर की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं ने लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। उनका उद्देश्य बलतेज के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द गांव छीनीवाल पहुंचाना है, ताकि उनके माता-पिता अंतिम दर्शन कर सकें।



