बरनाला की युवक की कनाडा में मौत, युवती पर केस:संगरूर की युवती से थी दोस्ती, परिजनों के बोले- दोनों में विवाद के कारण जान दी

कनाडा में एक युवक की संदिग्ध मौत के मामले में संगरूर जिले की एक युवती के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बरनाला के गांव भैणी जस्सा निवासी परमिंदर कौर के बयान पर दिड़वा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है । युवती की पहचान गगनदीप कौर के रूप में हुई है। परमिंदर कौर ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा जश्नप्रीत 2021 में संगरूर के भाई गुरदास कॉलेज में पढ़ता था। इसी दौरान उसकी दोस्ती अपनी सहपाठी हो गई। परिवार के अनुसार, जश्नप्रीत 2023 में आगे की पढ़ाई के लिए कनाडा चला गया, लेकिन दोनों के बीच संपर्क बना रहा। शिकायतकर्ता के मुताबिक, जून 2025 में जश्नप्रीत ने कनाडा में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच के दौरान दोनों के बीच हुए कुछ वॉइस नोट्स और बातचीत सामने आई है, जिनमें उनके बीच विवाद की जानकारी मिली। परिवार ने आरोप लगाया है कि युवती की बातों के कारण उनका बेटा मानसिक तनाव में था। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, मामले की जांच जारी है और सभी संबंधित पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जाएगी।