संगरूर में प्लॉट बेचने के नाम पर 23 लाख ठगे:नकली दस्तावेज तैयार कर किए, फर्जी रजिस्ट्री दी, मौके पर नहीं मिला

पंजाब में संगरूर पुलिस ने प्लॉट बेचने के नाम पर नकली दस्तावेज तैयार कर 23 लाख रुपए की ठगी के आरोप में पांच व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई भवानीगढ़ थाना पुलिस ने की है। पुलिस ने भारत नगर धूरी निवासी प्रदीप कुमार के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया है। आरोपियों में भवानीगढ़ निवासी दविंदर कुमार, किरण खोसला, सच्ची खोसला, साजन कुमार और नितिश कुमार शामिल हैं। प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री की प्रदीप कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि दविंदर कुमार खोसला ने अपने परिवार और भतीजे सचिन कुमार के साथ मिलकर उनके साथ धोखाधड़ी की। आरोपियों ने प्लॉट बेचने के लिए नकली दस्तावेज तैयार किए और उनसे 13 लाख रुपए लिए, जिसके बदले में उन्हें प्लॉट की फर्जी रजिस्ट्री दी गई। इसके अतिरिक्त, एक अन्य प्लाट के लिए 10 लाख रुपए का बयाना लिया गया था, लेकिन वह प्लॉट मौके पर मौजूद नहीं है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में तेजी लाई जाएगी, जिससे और खुलासे होने की संभावना है।