संगरूर की युवती से 21.69 लाख की साइबर ठगी:ऑनलाइन ट्रेडिंग से लाखों कमाने का दिया झांसा, हर बार नया टास्क देकर कराया इन्वेस्ट

संगरूर जिले में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवती से 21 लाख 69 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। युवती अधिक मुनाफे का झांसा देकर बार बार रुपए इन्वेस्ट कराए गए। लगातार रुपए मांगने पर शक हुआ। जांच की तो पता चला की उसके साथ तो धोखाधड़ी हो गई है।शिकायत मिलने पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन संगरूर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित कृष्ण कुमार मित्तल ने बताया कि उनकी बेटी पूनम मित्तल को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए लगातार संपर्क किया। आरोपियों ने पूनम को भरोसा दिलाया कि ऑनलाइन टास्क पूरे करने पर उसे भारी मुनाफा होगा। इस झांसे में आकर युवती ने अलग-अलग तारीखों पर कई लेनदेन किए। हर बार नया टास्क देकर रुपए इन्वेस्ट कराए शिकायतकर्ता के अनुसार, ठगों ने हर बार नया टास्क देकर पूनम से और अधिक पैसे जमा करवाने को कहा। उसे विश्वास दिलाया गया कि जल्द ही उसे लाखों रुपए का मुनाफा मिलेगा। हालांकि, कुछ दिनों बाद पूनम को पता चला कि पूरा प्लेटफॉर्म फर्जी था और वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुकी है। बिना समझे ऑनलाइन प्लेटफार्म का यूज न करें साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के थानेदार मेवा सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस सभी डिजिटल लेनदेन की गहनता से जांच कर रही है और ठगों की पहचान के लिए तकनीकी सुराग जुटाए जा रहे हैं। थानेदार मेवा सिंह ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी अनजान ऑनलाइन लिंक, ऐप या ट्रेडिंग ऑफर पर भरोसा करने से पहले उसकी अच्छी तरह जांच करें। उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर ठग लगातार लोगों की मेहनत की कमाई को निशाना बना रहे हैं।