बठिंडा में 3 कारों की भिड़ंत, 5 लोग घायल:पहले थार पीछे से किआ में भिड़ी, फिर फुटपाथ पार कर किआ होंडासिटी से टकराई​

बठिंडा में भुच्चो रोड पर पहले पहले थार और किआ की टक्कर हो गई। फिर किआ फुटपाथ के दूसरी ओर खड़ी एक होंडा सिटी से टकरा गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह हादसा बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर चढ़ते समय स्लिप रोड पर हुआ। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, संदीप गिल के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने गंभीर रूप से घायल कार ड्राइवर को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की पहचान राजनप्रीत सिंह (22) निवासी मणि वाला, मलोट के रूप में हुई है। सहारा टीम ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दी और अस्पताल में उनकी देखभाल कर रही थी। हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। अब जानिए कैसे हुआ हादसा....