बर्खास्त महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ करप्शन के चार्ज तय:इंस्टाग्राम क्रानी के नाम से फैमस, बठिंडा कोर्ट में विजिलेंस ब्यूरो ने दाखिल की थी चार्जशीट

पंजाब में बठिंडा सेशन कोर्ट ने पंजाब पुलिस की बर्खास्त महिला कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं। यह मामला आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है। बठिंडा के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज सुरिंदर पाल कौर ने मामले की सुनवाई के बाद विजिलेंस ब्यूरो (VB) को अमनदीप के खिलाफ सबूत पेश करने के लिए 21 जनवरी की अगली तारीख दी है। विस्तृत आदेश अभी जारी नहीं किया गया है। विजिलेंस ब्यूरो ने 14 नवंबर को अमनदीप के खिलाफ दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद ही उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मुकदमा चलाने का रास्ता साफ हुआ था। थार वाली कॉन्स्टेबल के नाम से फैमस अमनदीप कौर को सोशल मीडिया पर अपनी 'ग्लैमरस लाइफ' के कारण 'थार वाली कॉन्स्टेबल' और 'इंस्टाग्राम क्रानी' के नाम से जाना जाता था। उन्हें इस साल 2 अप्रैल को बठिंडा पुलिस ने बादल रोड से गिरफ्तार किया था। उनकी एसयूवी कार से कथित तौर पर 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसके बाद 3 अप्रैल को उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। बाद में, 26 मई को विजिलेंस ब्यूरो ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। विजिलेंस की जांच के दौरान, उनकी चल-अचल संपत्ति, वेतन रिकॉर्ड, बैंक खातों और ऋणों की गहनता से जांच की गई थी।