बठिंडा में अकाली दल उम्मीदवार के पति का निधन:अंतिम संस्कार में सुखबीर बादल व सांसद हरसिमरत पहुंचीं; चुनाव के दौरान हार्टअटैक आया था
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
बठिंडा के बहमन दीवाना जिला परिषद जोन से शिरोमणि अकाली दल की उम्मीदवार जसकरन कौर के पति जत्थेदार जगसीर सिंह बल्लूआना का मतदान केंद्र पर निधन हो गया। उन्हें चुनाव प्रक्रिया के दौरान दिल का दौरा पड़ा। आज (सोमवार) को उनका अंतिम संस्कार किया गया है। जत्थेदार जगसीर सिंह को, जो इलाके में जत्थेदार जगसीर सिंह बल्लूआना के नाम से जाने जाते थे, स्कूल में बने जिला परिषद और पंचायत चुनाव के मतदान केंद्र पर हार्ट अटैक आया। परिवार उन्हें तत्काल बठिंडा के एक निजी अस्पताल ले गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को वापस गांव लाया गया। पार्टी अध्यक्ष व सांसद ने की शोक संवेदना व्यक्त जत्थेदार जगसीर सिंह के अंतिम संस्कार से पहले बठिंडा की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जत्थेदार जगसीर सिंह के निधन से न केवल परिवार बल्कि क्षेत्र और पार्टी को भी अपूरणीय क्षति हुई है। अंतिम संस्कार के दौरान शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल भी मौजूद थे। उन्होंने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। दो बेटों के पिता थे जानकारी के मुताबिक जत्थेदार जगसीर सिंह बल्लूआना का एक बेटा व एक बेटी है, दोनों शादीशुदा हैं। बेटा टहल सिंह गांव का सरपंच रह चुका है। उनकी पत्नी बहमन दीवाना जिला परिषद जोन से शिरोमणि अकाली दल से चुनाव लड़ रही हैं।



