बठिंडा में कोहरे का कहर, एक्सीडेंट में युवक की मौत:सड़क पर खड़े ट्रक से टकराया पिकअप, एक गंभीर घायल, मानसा के रहने वाले
- Admin Admin
- Dec 30, 2025
बठिंडा में मानसा रोड पर मतिदास नगर के पास सोमवार देर रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना घनी धुंध के कारण एक पिकअप के खड़े ट्रक से टकराने से हुई। हादसा रात करीब 3 बजे हुआ। पिकअप डाले में सवार 18 वर्षीय धर्मप्रीत सिंह पुत्र सरबजीत सिंह, निवासी मूसा गांव जिला मानसा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 28 वर्षीय सुख दर्शन सिंह पुत्र जगसीर सिंह, निवासी मूसा गांव जिला मानसा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वयं सेवी संस्था ने कराया अस्पताल में भर्ती दुर्घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की रात्रि लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम, संदीप गोयल के नेतृत्व में एम्बुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंची। घनी धुंध के बावजूद टीम ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। घायल सुख दर्शन सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक धर्मप्रीत सिंह के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। थाना सिविल लाइन एसएचओ हरजीवन सिंह ने बताया कि ट्रक खड़ा होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



