बठिंडा में कोहरे में हादसा, दो की मौत, एक घायल:भारत माला हाईवे पर ट्रक पिकअप और दूसरे जगह स्कूट सवार की टक्कर

बठिंडा में सुबह के कोहरे के चलते हादसे बढ़ रहे हैं। भारत माला नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। ये हादसे बठिंडा-डबवाली रोड पर गांव मछाना के पास हुए। पहले हादसे में एक पिकअप और ट्रक की टक्कर हुई। इसमें पिकअप के ड्राइवर नाभा, पटियाला निवासी रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि कोहरे के कारण वाहन दिखाई नहीं दिया, जिससे भिड़ंत हो गई। पिकअप ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया दूसरा हादसा एक स्कूटर और ट्रक के बीच हुआ। इसमें स्कूटर सवार पथराला गांव निवासी अमरीक सिंह पुत्र जगरूप सिंह (उम्र लगभग 45-50 वर्ष) की मौत हो गई हादसे की जगह पर मौजूद राहगीरों ने आपातकालीन सेवाओं की देरी पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि 108 एम्बुलेंस और 112 रोड सेफ्टी फोर्स के अधिकारियों को फोन किया गया था, लेकिन वे समय पर नहीं पहुंचे। बठिंडा सिविल अस्पताल के इमरजेंसी डॉक्टर नवदीप सिंह ने बताया कि संगत सहारा क्लब के लीडर सिकंदर कुमार व कार्यकर्ताओं ने उन्हें जानकारी दी। कुल दो लोगों की मौत हुई है और एक घायल है।