बठिंडा में गैंगस्टरों ने हेल्परों को धमकाया:काम छीनने का आरोप, बोले- रंगदारी मांगी, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, 3 के खिलाफ केस

बठिंडा के रामा मंडी स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी के बाहर गाड़ियों पर हेल्पर का काम करने वाले मजदूरों को गैंगस्टरों द्वारा धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित लोगों ने पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए बठिंडा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पीड़ित बूटा सिंह और उनके साथियों ने बताया कि वे विभिन्न गाड़ियों पर हेल्पर का काम करते हैं। उनके अनुसार, गैंगस्टर उन्हें धमका रहे हैं और अपनी दुकानें बंद करने की धमकी दे रहे हैं। गैंगस्टर कथित तौर पर अपनी दुकानों से सामान खरीदने और अपने आदमियों को गाड़ियों पर काम करने के लिए भेजने का दबाव बना रहे हैं। पुलिस पर भी डराने का आरोप लगाया मजदूरों ने जान से मारने की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें पहले भी डराया-धमकाया था, जिसके बाद पुलिस ने एक बार उन्हें पकड़ा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस उलटा उन्हें ही डरा रही है। उन्होंने सरकार और पुलिस से पुराने कंडक्टरों को काम दिलाने और धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पीड़ितों के बयान के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी तलवंडी साबो हरप्रीत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। जिन पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें संदीप सिंह उर्फ भला सेखो, लवदीप सिंह लबी और अर्श मलकाना शामिल हैं।