बठिंडा में चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत:9 महीने के बच्चे का पिता; परिजन बोले-गांव में धड़ल्ले से बिक रहा ड्रग्स
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
बठिंडा के तलवंडी साबो स्थित लेलेवाला गांव में चिट्टे की ओवरडोज से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के माता-पिता ने रोते हुए पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से गांव में धड़ल्ले से हो रही ड्रग्स की बिक्री को रोकने की मांग की है। मृतक की पहचान हिम्मत सिंह के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गांव के कुछ ड्रग तस्कर युवक को यह कहकर घर से ले गए थे कि वे किसी का समझौता कराना चाहते हैं। खेत में ले जाकर उसे हेरोइन का नशा दिया गया, जिससे ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार राज्य में ड्रग्स के खिलाफ जंग छेड़ने और इसे रोकने के लाख दावे कर रही है। हालांकि, इस घटना ने इन दावों की पोल खोल दी है। मृतक की मां रानो कौर और दादी हरपाल कौर ने गांव के कुछ लोगों पर ड्रग्स बेचने का आरोप लगाया है। पुलिस से उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की ताकि किसी और मां का बेटा हीरोइन शिकार न हो। 9 महीने के बच्चे का पिता उन्होंने कहा कि उनका इकलौता बेटा था, जिसे हमने बड़े चाहो से शादी किया था और जिसका नौ महीने का बच्चा है और उसकी पत्नी को बच्चा होने वाला है। वह हमें रोता हुआ छोड़ गया है और हम यह दर्द बर्दाश्त नहीं कर सकते। आपको बता दें कि मृतक युवक गांव में ड्राइवर का काम करता था और उसके पिता ने गांव में एक छोटी सी दुकान खोलकर अपना गुज़ारा किया था। मृतक की मां ने ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। दो युवक गिरफ्तार तलवंडी साबो के DSP हरप्रीत सिंह ने मृतक युवक की मौत के बारे में बताया और कहा कि हमने गांव लेलेवाला के तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



