बठिंडा में दीवार पर लिखा 'यहां चिट्टा सरेआम बिकता':पुलिस ने पोती कालिख; महिलाएं बोलीं-नशे से उजड़ रहे परिवार, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

बठिंडा जिले के गांव मोड कलां में चिट्टे के बढ़ते प्रकोप से परेशान ग्रामीणों ने एक दीवार पर 'चिट्टा इधर सरेआम बिकता है' लिख दिया। पुलिस को सूचना मिलने पर कर्मियों ने 'चिट्टा' शब्द पर कालिख पोत दी। थाना मोड़ के एसएचओ तरनदीप सिंह ने स्वीकार किया कि नशे की समस्या मौजूद है, लेकिन पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। नशे से उजड़ रहे परिवार गांव मोड़ कलां की महिलाओं मंजीत कौर और कृष्णा ने बताया कि उनके गांव में चिट्टा खुलेआम बिक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई युवा चिट्टे की लत का शिकार होकर अपनी जान गंवा चुके हैं, जिससे कम उम्र में ही कई युवतियां विधवा हो गई हैं। अब महिलाएं काम करके परिवार चला रही हैं, जबकि उनके बेटे नशे की चपेट में आ रहे हैं। पुलिस पर मिलीभगत का आरोप महिलाओं ने 'AAP सरकार' से अपील की है कि उनकी फरियाद सुनी जाए और चिट्टा बेचने वालों के साथ-साथ उन्हें शह देने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चिट्टा तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत है और जानकारी होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी से दुखी होकर उन्होंने दीवार पर यह संदेश लिखा।