बठिंडा निगम के वार्ड बंटवारे पर कांग्रेस को आपत्ति:सड़कों पर उतरने की दी चेतावनी, सुझावों के लिए अतिरिक्त समय मांगा

बठिंडा में कांग्रेस ने वार्डबंदी के खिलाफ सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। पार्टी ने वार्ड बंटवारे को लेकर आपत्ति और सुझाव देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। जिला अध्यक्ष राजन गर्ग के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने टाउन प्लानर को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सीनियर एग्जीक्यूटिव मेयर अशोक कुमार, पूर्व डिप्टी मेयर मास्टर हरमंदर सिंह, टहल सिंह संधू, वाइस प्रेसिडेंट रूपिंदर बिंद्रा, अमृत कौर गिल और किरणजीत सिंह गहरी मौजूद रहे। ज्ञापन में वार्डबंदी पर आपत्ति और सुझाव प्रस्तुत करने के लिए पांच कार्यदिवस का अतिरिक्त समय मांगा गया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनके द्वारा दिए गए आपत्तियों और सुझावों पर विचार नहीं किया गया और वार्ड बंटवारे के अंतिम स्वरूप को लेकर पार्टी को विश्वास में नहीं लिया गया, तो बठिंडा बंद किया जाएगा और नगर निगम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। राजन गर्ग ने कहा कि नगर निगम का वार्ड बंटवारा राजनीतिक सोच के साथ मनमाने तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने इसे अस्वीकार्य बताया और कहा कि पार्टी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। 22 दिसंबर को जारी किया था नोटिफिकेशन राजन गर्ग ने कहा कि सरकार ने 22 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन छुट्टियों के कारण आपत्तियों और सुझावों के लिए सिर्फ दो दिन का समय दिया गया, जिसके कारण वह मांग करते हैं कि किसी भी आपत्ति और सुझाव के लिए समय बढ़ाया जाए और कांग्रेस ने अब तक मांग की है कि वार्डबंदी का नक्शा दिया जाए, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के वार्डों की रूपरेखा, वोटों की गिनती और बाड़ों की पूरी रूपरेखा दी जाए, जैसा कि पहले 4 दिसंबर और 9 दिसंबर को दिए गए मांग पत्रों और आज दिए गए तीसरे मांग पत्र में कहा गया है, और इस पर ध्यान दिया जाए। धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे राजन गर्ग ने कहा कि राज्य के नुमाइंदों की अपनी मर्जी से प्रशासन के साथ मिलकर वार्डबंदी करने की घटिया सोच सामने आई है, लेकिन इसके तहत वह धक्केशाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। राजन गर्ग ने कहा कि कांग्रेस के दो लोगों के नाम अपनी मर्जी से वार्डबंदी में शामिल करना भी हैरानी की बात है, जबकि कांग्रेस लीडरशिप से कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया।