राष्ट्रीय लोक अदालत में 19030 मामले निपटाए:बठिंडा में 21,016 केस थे सूचीबद्ध, 23 बेंचों ने 30 करोड़ से अधिक के अवॉर्ड पारित
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
बठिंडा में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 19,030 मामलों का निपटारा किया गया। इस दौरान 30,38,39,974 रुपए के अवॉर्ड पारित किए गए। यह लोक अदालत पंजाब स्टेट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी, बठिंडा के निर्देशों पर आयोजित की गई थी। यह राष्ट्रीय लोक अदालत बठिंडा के सभी न्यायिक न्यायालयों और तलवंडी व फूल उप-मंडलों के तहत स्थानीय जिला न्यायालयों में लगाई गई थी। मामलों के निपटारे के लिए बठिंडा, तलवंडी और फूल में न्यायिक अधिकारियों की कुल 23 लोक अदालत बेंच बनाई गई थीं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक मामले, चेक बाउंस, बैंक संबंधी मामले, दुर्घटना दावा मामले और पारिवारिक विवाद जैसे विभिन्न प्रकार के मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे। इसके अतिरिक्त, बैंक रिकवरी, जल आपूर्ति और श्रम संबंधी प्री-लिटिगेटिव मामले भी शामिल थे। कुल 21,016 मामले सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किए गए थे। इनमें से 19,030 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी, बठिंडा की सचिव बलजिंदर कौर मान ने बताया कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों को सुलझाना है। इसका लक्ष्य पार्टियों का कीमती समय और पैसा बचाना तथा आपसी दुश्मनी को कम करना है। सचिव बलजिंदर कौर मान ने कहा कि लोक अदालत में आपसी सहमति से हुए फैसले के खिलाफ आगे कोई अपील नहीं की जा सकती, जिससे विवाद स्थायी रूप से समाप्त हो जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत के माध्यम से निपटाए गए मामलों में जमा की गई कोर्ट फीस भी वापस कर दी जाती है।



