जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में मतदान कल:बठिंडा में 66% बूथ संवेदनशील; रामपुरा-फूल ब्लॉक में हिंसा की आशंका
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव कल होंगे। प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा है। प्रशासन ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त तैयारियां की हैं। बठिंडा में 826 बूथ बनाए गए हैं। इसमें 66 फीसदी यानी 550 बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील हैं जबकि 276 सामान्य श्रेणी में हैं। बठिंडा, तलवंडी साबो और रामपुरा फूल ब्लॉक के बूथ सबसे अधिक इन संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों में शामिल हैं। तलवंडी साबो ब्लॉक में 157 बूथों में से 35 को अतिसंवेदनशील और 53 को संवेदनशील घोषित किया गया है। पिछले चुनावों में दो राजनीतिक गुटों के बीच गंभीर झड़पों की घटनाएं दर्ज की गई थीं। अकाली और कांग्रेस नेता की लड़ाई में रामपुर सर्वाधिक संवेदन शील रामपुरा ब्लॉक में 19 पोलिंग बूथ अतिसंवेदनशील और 55 संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ तथा अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता जगजाहिर है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला सुरक्षा के बारे में बताया पुलिस को आशंका है कि इन स्थानों पर वोटों को लेकर झगड़े हो सकते हैं या मतदाताओं को प्रभावित करने अथवा डराने-धमकाने का प्रयास किया जा सकता है। कई बूथों पर पार्टियों के बीच पुरानी रंजिश के कारण पहले भी हिंसक झड़पें हो चुकी हैं। पुलिस ने इन बूथों पर अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कई संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी निकाला। इन पॉइंट से जानिए.. चुनाव की तैयारी और सुरक्षा के बारे में संवेदनशील क्षेत्रों पर पुलिस का अधिक फोकस



