बठिंडा में नहर किनारे मिला युवक का शव:झाड़ियों में पड़ा था, फरीदकोट का रहने वाला, परिजन बोले- डिप्रेशन में था
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
बठिंडा के परस राम नगर स्थित बहमन पुल के पास नहर किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव मिला। सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंची। थाना कैनाल के एसएचओ इंस्पेक्टर हरजोत सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतक युवक के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला। सहारा टीम ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। फरीदकोट का रहने वाला था युवक इसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ़ी। जिसके बाद मृतक की पहचान भेजो सिंह (30) के रूप में हुई है। वह फरीदकोट के गांव मढ़ाक का रहने वाला था। भेजो सिंह अपने माता-पिता के साथ बठिंडा के परस राम नगर में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह घटना डिप्रेशन के चलते हुई प्रतीत होती है। मामले में आगे की जांच पड़ताल जारी है।



