बठिंडा पुलिस का संदिग्ध इलाकों में सर्च ऑपरेशन:10 लोग हिरासत में, 8 गाड़ियां जब्त; DGP बोले- तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे

बठिंडा पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए संदिग्ध इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया। एसएसपी अमनीत कोंडल के नेतृत्व में चलाए गए इस ऑपरेशन के दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही 8 वाहनों को जब्त किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डीजीपी स्पेशल पीएसपीसीएल जतिंदर कुमार जैन ने बठिंडा दौरे के दौरान कहा कि पंजाब सरकार द्वारा ड्रग्स के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल एक्शन ग्रुप (एसएजी) बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रग्स तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और किसी भी व्यक्ति को ड्रग्स बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नौ माह से चल रहा व्यापक अभियान जैन ने बताया कि पुलिस पिछले नौ महीनों से ड्रग तस्करों के खिलाफ व्यापक अभियान चला रही है। यह तलाशी अभियान भी उन्हीं इलाकों में चलाया जा रहा है जहां लोगों द्वारा ड्रग्स संबंधी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। उन्होंने आम जनता से पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।