बठिंडा पुलिस ने 4 बदमाशों को पकड़ा:यात्रियों से लूटपाट-जबरन वसूली करते थे, 2 बाइक और हथियार बरामद
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
बठिंडा की रामपुरा सिटी पुलिस ने राहगीरों से लूटपाट और जबरन वसूली करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिलें और कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। थाना सिटी रामपुरा के सहायक थाना प्रभारी दर्शन सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। इसके अनुसार, हरमेश सिंह, लवप्रीत सिंह, रवि सिंह (सभी मंडी रामपुरा निवासी) और सोनदीप सिंह (गांव मेहराज निवासी) ने एक गिरोह बना रखा था। यह गिरोह राहगीरों को रास्ते में रोककर उनसे जबरन वसूली करता था। गिरोह के सदस्य राहगीरों से लूटपाट करते थे और उनकी कारों के शीशे भी तोड़ते थे। वे नशे की हालत में उपद्रव मचाकर आम लोगों की शांति भंग करते थे। छापेमारी कर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिलें, एक लोहे की गंडासी, एक दाह (तेजधार हथियार) और एक लोहे की पाइप बरामद की है। सहायक थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके।



