बठिंडा में रिटायर्ड CID इंस्पेक्टर की मौत:स्कूटी पर जा रहे थे, BSNL बॉक्स से टकराकर गिरे, फिर नहीं उठे
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
बठिंडा में बीएसएनएल बॉक्स से स्कूटी टकराने से सीआईडी के एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर की मौत हो गई। हादसे में स्कूटी असंतुलित होकर गिरने से वे बेहोश हो गए थे। जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसा गोनियाना रोड पर एनएफएल टाउनशिप गेट नंबर-1 के पास हुआ। सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वॉलंटियर राजविंदर धालीवाल और हाईवे इंचार्ज सुखप्रीत सिंह एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बुजुर्ग को सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान रिटायर्ड सीआईडी इंस्पेक्टर खेता सिंह के रूप में हुई है। थाना थर्मल प्रभारी गुरदर्शन सिंह ने बताया कि परिवार के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



