ड्रग्स का इंजेक्शन लगाते दो युवकों का वीडियो वायरल:बठिंडा में ड्रग्स की बिक्री जारी, सरकार ने शहर को दिया था पवित्र शहर का दर्जा
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
बठिंडा जिले के तलवंडी साबो शहर में दो युवकों द्वारा ड्रग्स का इंजेक्शन लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह घटना तलवंडी साबो की सरकारी लाइब्रेरी के पीछे एक खाली जगह पर हुई। कुछ दिन पहले ही पंजाब सरकार ने इस शहर को पवित्र शहर का दर्जा दिया था, लेकिन इसके बावजूद यहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स की बिक्री जारी है। वायरल वीडियो में एक युवक खुद को इंजेक्शन लगाता दिख रहा है, जबकि दूसरा युवक उसके बगल में बैठा है।वीडियो वायरल होने के बाद तलवंडी साबो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इलाके की तलाशी ली और मामले की जांच शुरू की। ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान डीएसपी तलवंडी साबो हरप्रीत सिंह ने इस मामले में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस समय-समय पर खाली जगहों की तलाशी लेती है और ड्रग तस्करों के खिलाफ CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) अभियान भी चलाती है। 'युद्ध नशा विरुद्ध' मुहिम के तहत पुलिस कर रही कार्रवाई डीएसपी ने यह भी बताया कि यदि कोई ड्रग एडिक्ट मिलता है, तो उसे ड्रग रिहैबिलिटेशन सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है, और ड्रग डीलरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस 'युद्ध नशा विरुद्ध' मुहिम के तहत भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। लोगों के साथ हो रही संपर्क बैठकें इस अभियान के तहत गांवों में जाकर लोगों के साथ संपर्क बैठकें की जा रही हैं, ताकि जनता के सहयोग से नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके।



